Thursday, April 29, 2021

लोकतंत्र:- सही मायने में

 वाह री लोकतन्त्र !! कहने को हम दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र हैं , वो अब्राहम लिंकन वाला "जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा शासन", पर अफ़सोस इन दिनों

This is not the democracy I have read in my school text books ,feeling cheated why only neta, journos, businessmen, courts, celebrities getting help only .

दुख होता हैं पर बोल नहीं सकते , contempt of court 😒 is this the democracy for which bhagat singh laid down his life at 24 ??😢 

लोगों ऑक्सीजन नहीं मिल रही, 🛏️ नहीं हैं, आईसीयू नहीं मिल रहे, और दवाओं तक की कमी हैं , मान लिया देश में विपदा है ..

सबसे दुखद ये है कि जजों के लिए अशोका होटल ( पांच सितारा) में 100 कमरे बुक होंगे, 

उधर मज़े से आईपीएल चल रहा हैं ,

नेता अपनी रैलियों में व्यस्त थे ,

पत्रकार अपनी दलाली खा रहे हैं ,

साहेब और उसका मोटा झोटा की आंख नहीं खुलती,🤐🤐

और मज़े की बात ये है  प्राइवेट चोपर से बड़े लोग देश छोड़कर जा रहे हैं, पढ़िए https://m.economictimes.com/magazines/panache/airfares-soar-private-jets-in-demand-rich-indians-flee-the-country-fly-to-dubai-to-escape-covid-surge/articleshow/82228187.cms

, अगर यही लोकतंत्र है तो मतलब  लोकतंत्र कोर्ट,नेता, अभिनेता, क्रिकेटर, मोटा व्यापारी और पत्रकार के लिए हैं बस ..

ट्विटर पर देखिए कैसे बड़े लोगों ने अपना कुनबा बना लिया है , बस पत्रकार, नेता, सेलेब्रिटी, उद्योगपति तुरंत मदद हो रही हैं ,

गरीब आदमी ट्विटर पर थोड़े हैं , और है भी तो सुनता कौन हैं ..

Democracy is almost dead , 

It's plutocracy 

ये लोकतंत्र हैं तो दुनिया का सबसे बड़ा झूठ हैं 😥

#Not_my_democracy


नोट : आज कोर्ट ने नाटकीय ढंग से स्वत: संज्ञान लेते हुए , दिल्ली सरकार से पूछा कि " आपको किसने कहा होटल बुक करने के लिए ?? 

और आदेश दिया कि उक्त आदेश तुरंत वापस लिया जाए, आदेश वापस ले लिया गया हैं 

#that's_my_democracy 🙏🏼

No comments:

Post a Comment