Thursday, September 24, 2020

भारत बंद, बिचौलिया मस्त, किसान पस्त

 

#भारत_बंद
#किसानआंदोलन
अरे बिचौलियों ! आखिर तुम लोगों ने भोले भाले किसानों को भड़का ही दिया , तुम नहीं चाहते ना किसानों की आय दुगुनी हो ??
किसान भी कितने बेवकूफ हैं 😬 , ऐसे किसानों की कोई जरूरत नहीं है , चलो पाकिस्तान चले जाओ😡😡 , 60 करोड़ की जनसंख्या कम हो जाएगी , ब्लैकमेलर कहीं के , आतंकवादी कहीं के , तुम यहां रोड़ पर उतर गए , उधर तुम्हारे फाैजी बेटे जो पहले ही डर से बॉर्डर पर गए हुए हैं , की कब लड़ाई हो और कब बलिदान देकर , हम टैक्सपेयर के पैसे ले||
तुम्हारा काम क्या है 24 घंटे ,365 दिन खेत में काम करना , कामचोरों कोई तुम्हारे लिए 18-18 घंटे काम कर रहा हैं , तुम 3.2% सकारात्मक जीडीपी वृद्धि के नाम पर उछल रहे हो 😠😠 , 24%( -) करो तब जाने ||
आ गए सड़क पर , पटरियों पर , रुको अभी , देश- द्रोह का मुकदमा बनाते हैं ||
वो दीपिका को बुलाया था आज एनसीबी वालों ने , नार्को टेस्ट करते ही पता चल जाता , सुशांत भैया का कातिल कौन हैं , किसने उनको ड्रग्स दिया , पर तुम लोग उस दिन भी भारत बंद कर रहे हो , लानत है सुशांत भैया ने तुम्हारे लिए, देश के लिए आत्महत्या करके बलिदान दिया , उसका कुछ नहीं 😤

चले जाओ अभी भी नहीं लाठी चार्ज करके पाकिस्तान निकाल देंगे||
और कौन चिल्ला रहा हैं , एमएसपी , एमएसपी , अरे मूर्खों 2 दिन पहले ही बढ़ा तो दिए 50,150,225 रुपया
और हां जो लोग बोल रहे उनको मक्का 800 (एमएसपी 1850), सोयाबीन 1500 (एमएसपी3880), मूंगफली 4000 (एमएसपी 5225) इतनी सस्ती बेच रहे हो , तुम लोग मक्के का ठेला लगाओ मने कल एक भूठा 15 रुपए का लिया हैं , सोयाबीन वाले सोया स्टिक बनाकर बेचो, मूंगफली वाले मूंगफली का ठेला  लगाओ और हां अब तो पूरे देश में कहीं भी लगाओ , खुली छूट हैं ||
पर तुम कामचोर लोगों बस देश को नुकसान करना हैं ||
रिलायंस रिटेल की नेटवर्थ 4.21 लाख करोड़ हो गई , समझे कुछ मेहनत करनी पड़ती हैं , पैसे पेड़ के नहीं लगते
, ख़ैर तुम्हें क्या समझाए तुम हो ही मूर्ख , तभी तो खेती कर रहे हों , हमें देखो यहां दिल्ली में आराम से एसी में बैठे तुम्हीं पर कॉलम लिख रहे हैं
लानत है !!! (हम पर नहीं , तुम पर)
#एसी_वाला_ज्ञानी
#व्यंग्य
🙏🏼🙏🏼

Friday, September 18, 2020

तीनों कृषि विधेयक कमाल , किसान मालामाल, मुमकिन है

 एक  महा *ज्ञानी, दूरदृष्टि, तीर नजर वाला मनुष्य 🤓 बोला सरकार किसानों के लिए ऐसा नियम लेकर आ रही है, कि आय खुद-ब-खुद दोगुनी हो जाएगी ||

मंडी सिस्टम खत्म हो जाएगा और सारे बिचौलिए खत्म हो जाएंगे, सब किसानों ने सिर पीट लिया🥱🤕

खास यह बात सरकार 6 साल पहले सोच लेती, हमारी आय  दुगनी हो जाती,😕 जैसे बिहार के किसानों की हुई है , वह कितने आगे हैं उन्होंने सालों पहले की मंडी( APMC) खत्म कर दी थी,और तो और अब पूरे देश में घूम घूम कर हर राज्य में धंधा कर रहे हैं,🤫🤫 .....

 फिर वह बोला अब किसान किसी भी राज्य में जाकर अपना उत्पाद कहीं भी भेज सकते हैं,🙄 सारे किसान तालियां बजाने लगे, 🤗🤗🤗लेकिन यह क्या, तालियां बजाने के बाद पता लगा कि उनकी जेब में तो दूसरे राज्य में जाने के लिए पैसे ही नहीं🧐 😬😬😬

व्यक्ति फिर बोला अरे पैसे तो उधार में ले लो यार😉😉, यह तीसरा विधयेक है तो सही , लाला (सेठ) के यहां अपनी जमीन गिरवी रख दो, contract farming नहीं समझ पा रहे🤔🤔 , खूब  पैसा मिलेगा, इतना पैसा कि तुम और तुम्हारी 3 पीढ़ियां भी हिसाब नहीं लगा पायेगी, कि कैसे लाला को धन्यवाद करे .🙏🏼🙏🏼 बस बहुत दे दिया.. || जैसे गुजरात में पेप्सी वाला है ना , उसने मालामाल कर दिया उन लोगों को....😜

और फिर जय जय का उद्घोष हुआ,  मुमकिन है भाई मुमकिन है 

#व्यंग्य

#किसान_अधिकार_समर्थन